एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा बोकारो जिला उपाध्यक्ष समसुल हक के नेतृत्व में 9 मई को कथारा से कार्यकर्ताओं का दल गिरिडीह से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो से उनके आवास धनबाद के सिजुआ में एक शिष्टाचार मुलाकात की।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो से मुलाकात के क्रम मे झामुमो नेता हक कहा कि उनके पक्ष में मतदाताओं का काफी रुझान देखा जा रहा है। जिससे वे भारी मतो से गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में जीत दर्ज करेंगे।
इस अवसर पर झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष शमशुल हक ने कहा कि वे क्षेत्र के दर्जनों गाँव व टोला मोहल्ला घूम रहे हैं। गिरिडीह लोकसभा के महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील कर रहे हैं। कहा कि इस बार मथुरा महतो की जीत सुनिश्चित है।
मौके पर हक के साथ कांग्रेसी नेता वकील अंसारी, जागेश्वर मुंडा, दिलशाद अंसारी, सिकंदर अंसारी, आजाद मुखिया, सज्जाद अंसारी आदि उपस्थित थे।
129 total views, 2 views today