एलटीटी पर मॉक ड्रिल अभ्यास का हिस्सा बना खोजी कुत्ता टीपू

आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने दिखाई दम

मुश्ताक खान/मुंबई। गृहमंत्रालय के निर्देश पर देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस कड़ी में कुर्ला के लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एल टी टी) पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया मॉक ड्रिल के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के वरिष्ट अधिकारियों सहित उनके मातहत जवानों ने एल टी टी के प्लेटफार्म पर बेहतर प्रदर्शन किया। मॉक ड्रिल में आरपीएफ की डॉग स्कोर्ट टीम भी शामिल हुई। यहां के प्लेटफार्म संख्या एक से शुरू हुए मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेनों के डब्बे और यात्रियों के सामानों को भी डॉग स्कोर्ट की टीम ने जांचा। हालांकि इस दौरान किसी भी यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

गौरतलब है कि मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान दक्षिण मुंबई की एक मैदान में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें युद्ध जैसे हालात में कैसे खुद का बचाव करते हुए अन्य लोगों की सहायता के बारे में बताया गया। मुंबई में मॉक ड्रिल के दौरान क्या हुआ, कहां-कहां ब्लैकआउट? बजेंगे 60 सायरन, बुधवार (07 मई) की शाम 4 बजे मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया  इस दौरान मुंबई में अलग-अलग जगह पर लगे 60 सायरन बजाए गए।

सिविल डिफेंस के अनुसार पूरी मुंबई में ब्लैकआउट करने में आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यही वजह है कि मुंबई के उपनगर में एक छोटे इलाके में ब्लैकआउट करने की योजना पर काम किया जा रहा है। मॉक ड्रिल के बारे में सिविल डिफेंस की तरफ से आधिकारिक बयान देर शाम तक जारी किया जाएगा।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मॉक ड्रिल

मध्य रेलवे की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर मॉक ड्रिल को लेकर रिहर्सल किया गया। आर पी एफ की टीम अपने खोजी कुत्तों और अन्य गैजेट्स और उपकरणों के साथ रिहर्सल करती नजर आई। इस दौरान बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान हथियारों के साथ मौजूद थे।

Tegs: #Independent-dog-tipu-becomes-part-of-mock-drill-exercise-on-ltt

 56 total views,  6 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *