बीएंडके पहुंची स्वतंत्र निदेशक, लगाये वृक्ष

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा नियुक्त स्वतंत्र निदेशक जाजुला गोरी 29 जून को अपने झारखंड दौरे के क्रम में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नप क्षेत्र के करगली स्थित सीसीएल के बीएंडके एरिया पहुंची। उन्होंने क्षेत्र में की गई विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।

सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्रीय मुख्यालय करगली रेस्ट हाऊस पहुंचने पर स्वतंत्र निदेशक जाजुला गौरी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जाजुला गौरी एवं क्षेत्र के जीएम एम के राव सहित यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा कचड़ा उद्यान मे पौधा रोपण किया गया।

इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सरस्वती शिशु मन्दिर चलकरी बस्ती में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य प्रस्तुत किया गया। यहां उपस्थित छात्र छात्राओं को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। उसके बाद कारो खदान में कार्यरत बीकेबी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मठ कर्मियों को थैला बांटा गया।

स्वतंत्र निदेशक गौरी ने कोयला उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए सीसीएल के पदाधिकारियों तथा कर्मियों को प्रोत्साहित की। परियोजना स्थित मेगा टाउनशिप निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए टाउनशिप निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से उन्होंने बात कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

परियोजना स्थित मनवाटोंगरी के दलित समुदायों के ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्या को समझने का प्रयास की। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से तेलंगाना की रहने वाली है। पेशे से जर्नलिस्ट तथा वकील है। सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक के पद पर पिछले तीन वर्ष से कार्यरत है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक एम के राव, एसओपी राजीव कुमार, एसओ ईएंडएम जी मोहंती, परियोजना पदाधिकारी केडी प्रसाद व राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, यूनियन प्रतिनिधि गजेंद्र प्रसाद सिंह, संतोष सिन्हा, सुजीत घोष, विजय भोई, भोला दिगार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 159 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *