एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के चपरी रेस्ट हाउस मे 28 जून को स्वतंत्र निदेशक जाजूला गौरी ने ढोरी जीएम और अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के अधिकारी गण उपस्थित थे।
सीसीएल की स्वतंत्र निदेशक जाजुला गौरी 28 जून को बेरमो कोयलांचल पहुंचीं। यहां सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के चपरी अतिथि गृह में प्रक्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल शामिल थे।
परियोजनाओं में महिला-पुरुष मजदूरों को सुविधा, मजदूर कॉलोनियों में सुविधा, रैयत-विस्थापितों को अधिकार, पोषक क्षेत्रों में सीएसआर से विकास कार्य सहित अन्य बिंदुओं पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर एजीएम मेराज अहमद, एसओपी प्रतुल कुमार, पीओ कुमार सौरभ, बीके साहू, बीके गुप्ता, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एएसओ एके शर्मा, एसओसी उज्जवल कुमार, एसओ पीएडपी आशीष अंचल, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह व मोहम्मद तौकीर आलम, एमटी आस्था आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
192 total views, 2 views today