एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण का मतदान को लेकर बोकारो जिला में प्रचार कार्य धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है। गिरिडीह लोकसभा सीट से सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ उषा सिंह चुनावी मैदान में हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा क्षेत्र में बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर जनता से समर्थन मांग रही है। वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिल रही है। डॉ सिंह कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर घर घर दस्तक दे रही है और वोट मांग रही है।
जानकारी के अनुसार 13 मई को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सिंह ने बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार समेत अन्य क्षेत्रों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील जनता से की। उन्होंने रहिवासियों से आह्वान किया है कि गिरिडीह लोकसभा में परिवर्तन लाकर ही हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे पाएंगे। कहा कि इस बार एकजुटता के साथ अपना कदम आगे बढ़ाना है।
डॉ सिंह ने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का पिछले कई सालों से अपेक्षित विकास नहीं हो सका है। इसकी मुख्य वजह क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का उदासीन रवैया है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति सांसदों ने काफी ढिलाई बरती है।
जन संपर्क के दौरान वे क्षेत्र के युवाओं से भी संवाद कर रही है और उनकी पीड़ा को भी समझ रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि सभी युवा इस बार सोच समझ कर मतदान करें एवं ज्यादा से ज़्यादा वोट करें। युवा ही लोकतंत्र को बचा सकते हैं। अपनी वोट की ताकत से समाज मे बदलाव ला सकते हैं। इस अवसर पर दर्जनों कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
163 total views, 1 views today