रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी व् छात्र नेता इमाम सफी ने 9 नवंबर को झारखंड की राजधानी रांची के मोहराबादी स्थित बापू वाटिका में प्रेस वार्ता आयोजित कर 21 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधायक का मुख्य कार्य विधानसभा में विधि, कानून बनाना होता है, लेकिन बोकारो के वर्तमान विधायक विरंची नारायण पिछले दस साल से विधि तो छोड़िए विकास विरोधी काम किए हैं। सिर्फ जाति धर्म की जहर घोलने का काम किया है। वहीं कांग्रेस नेता श्वेता सिंह जिसकी बड़ी बहन बीजेपी में विरंची नारायण की प्रचार कर रही है। जो आदिवासी- मूलवासी व मुसलमान की झोली भर-भर कर वोट लेकर चुल्हा चौकी के काम में लग जाती है।
मुसिबत के समय शोषित जनता के साथ कभी खड़ा नहीं होती। चाहे धनगरी में बुलडोजर का मामला हो या डुमरो की अनिशा परवीन की आगजनी की घटना अथवा भर्रा में मारपीट का मामला हो स्वेता सिंह तब नजर नहीं आती हैं। घोषणा पत्र जारी करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी सफी ने कहा कि विकास के लिए तीन वर्ष काफी होता है। बोकारो की जनता एक बार मौका दें सभी 21 संकल्प को तीन साल में पुरा करेंगे।
47 total views, 1 views today