एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आसन्न लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने भाग्य की आजमाईस करने चुनावी समर में उतरे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पु कुमार निषाद लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। निषाद अबतक गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रो का दौरा कर चुके हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी निषाद ने 21 मई को बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के दुगदा व् चंद्रपुरा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने समर्थन में वोट करने की अपील की। वे जनसंपर्क के क्रम में दुगदा, रटारी, तरंगा, दहियारी, चंद्रपुरा आदि क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट करने की अपील की।
जनसंपर्क के क्रम में एक भेंट में निर्दलीय प्रत्याशी निषाद ने कहा कि उन्हें गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मुकाबला वर्तमान सांसद और एनडीए प्रत्याशी से है। उन्होंने बताया कि उन्हें शहरी एवं ग्रामीण मतदाताओं का समर्थन मिलने से उनके समर्थकों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है।
अपनी जीत के प्रति आश्वस्त निर्दलीय प्रत्याशी पप्पु कुमार निषाद ने वर्तमान सांसद पर क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाया। इस अवसर पर जनसंपर्क के क्रम में उनके साथ मुख्य रूप से बिनय दास, छोटन केवट, ऋषि कुमार सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
233 total views, 1 views today