एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मो. इसराफिल उर्फ बबनी ने 14 नवंबर को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील विधानसभा क्षेत्र के आम जनमानस जनता से की।
जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी मो. इसराफिल उर्फ बबनी ने बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार तथा कसमार प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण इलाकों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस क्रम में वे रहमत नगर, डेरमोटांड़, हड़मिता, चिनियागढ़ा, चरगी, मधुकरपुर आदि ग्रामीण इलाकों में जाकर अपने मरहूम पिता व् बोकारो के पूर्व विधायक मो. इजराइल अंसारी द्वारा क्षेत्र में किए गये योगदानों की याद दिलाई।
साथ हीं कहा कि अन्य प्रत्याशी आप सब को बरगलाकर वोट हथियाने में लगे हैं। उनकी चिकनी चुपरी बातो से बचकर रहने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र के विकास तथा अकलियतो के हितों को ध्यान में रखकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
रहमत नगर भ्रमण के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी बबनी के साथ मुख्य रूप से जाबीर आलम, मो. सफ़दर जिलानी, रब्बानी अंसारी, मो. हुसैन, मो. मुस्ताक अंसारी, अब्दुल रज्जाक, सलीम अंसारी, मजीद अंसारी, अब्दुल कयूम, रफीक अंसारी, याकूब अंसारी, इमामुल अंसारी, गुलाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
187 total views, 1 views today