एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सह जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो ने 15 मई को बेरमो विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया। दौरे के क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी ने जगह-जगह नुक्कड़ सभा कर रहिवासियों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा। जयराम की सभा में सर्वाधिक संख्या महिला तथा युवाओं का रहा।
उक्त जानकारी जेबीकेएसएस के गिरिडीह लोकसभा प्रभारी कमलेश महतो ने देते हुए बताया कि प्रत्याशी जयराम महतो द्वारा बेरमो प्रखंड के अरमो, लूकुबाद, नया बस्ती, गोविंदपुर बस्ती, लहरियाटांड़, राजा बजार, नूरीनगर, जरवा बस्ती, फेस टू, बोरिया उत्तरी, बोरिया दक्षिणी के भल्टोगरिया व् भूड़कुड़वा बस्ती, जारीडीह बस्ती, लोधरबेड़ा, कुरपनिया, गांधीनगर, बेरमो बस्ती, वैदकारो आदि का सघन दौरा किया।
वहीं अरमो तथा गोविंदपुर में उनके द्वारा नुक्कड़ सभा की गई।
आयोजित नुक्कड़ सभा में टाइगर जयराम महतो ने कहा कि उनकी लड़ाई झारखंड में मूल निवासियों के हक और अधिकार को दिलाना है। इसलिए उनकी पहली मांग झारखंड में 1932 के खतियान आधारित नीति को लागू कराना है, ताकि झारखंड के मूल रहिवासियों के साथ न्याय हो सके।
उनको नियोजन सहित अन्य सुविधा दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 23 साल बाद भी यहां के सत्तानसीन व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा जनता को ठगा गया है। यहां लूट तथा भ्रष्टाचार का साम्राज्य कायम है। इसपर अंकुश लगाने के लिए हीं मैं आपके सामने आया हूँ। आपलोग मुझे अपना समर्थन देकर लोकसभा में भेजने का काम करें, ताकि मैं आप सबकी आवाज बन सकूं।
मौके पर उपरोक्त के अलावा पूजा महतो, सुनील महतो, अरुण प्रजापति, अनिल रजक, महेश रजक, भानु प्रताप महतो, पप्पू कुमार, बैजनाथ गुप्ता, कौशल यादव, रवि यादव, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, रूपा महतो, मालती देवी, राजेश महतो, कामेश्वर महतो, मनोज महतो सहित हजारों की संख्या में जयराम समर्थक उपस्थित थे। सभा के पश्चात गोविंदपुर से कथारा मोड़ होते जरिडीह बस्ती तक जुलूस निकालकर जयराम समर्थको द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया।
118 total views, 1 views today