ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तेनुघाट पंचायत में बोकारो के पूर्व विधायक मरहूम इजरायल अंसारी के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी इसराफील अंसारी उर्फ बबनी ने 18 नवंबर को चुनावी दौरा कर क्षेत्र के मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।
चुनावी दौरे के क्रम में बबनी ने कहा कि मेरे पिता ने गोमियां विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो जरूरतमंदो को सीसीएल में हिन्दू हो या मुस्लिम समाज का रोजगार देने का काम किया है। एक बार यदि गोमिया विधानसभा की जनता उन्हें मौका दिया तो वे अपने पिता की तरह यहां के बेरोजगारों को रोजगार देने और गोमिया में विकास की रफ्तार में दिशा और दशा देने का काम करेंगे। मौके पर रिजवान अंसारी, हाशिम, अख्तर, शराफत अमीर, जगदीश यादव, संतोष श्रीवास्तव, इस्लाम अंसारी, मो. कलीम अंसारी, सफदर अंसारी सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
88 total views, 1 views today