चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने की बाघमारा रोड शो

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने अपने चुनावी प्रचार के अंतिम दिन 23 मई को पुरा जोर लगाया। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से वोट देने का आग्रह किया।

जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सिंह ने धनबाद जिला के हद में बाघमारा विधानसभा में रोड शो भी किया। रोड शो माटीगढा डैम, बाघमारा चौक, डुमरा चौक, बरौडा चौक, मुराईडीह कॉलोनी, श्यामडीह मोड़, कतरास चौक, पंचगढी बाजार, लोयाबादह तक किया।

रोड शो में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल में उनके समर्थक शामिल हुए। रोड शो के दौरान डॉ सिंह ने आम जनता को संबोधित किया और चुनाव में समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील की।

इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी ने उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपके सामने आयी हूं। न किसी पार्टी का नेता, न किसी धर्म, न किसी जाति का प्रतिनिधित्व करते हुए। मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आपकी सेवा करना है।

शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के माध्यम से सभी वर्गों को समृद्धि का मार्ग प्रदान करना मेरा उद्देश्य है। समाज के सभी वर्गों के विकास और समृद्धि का मुद्दा को लेकर चुनाव लड़ रही हूं। मेरी प्राथमिकता है कि हम सभी के लिए समान अवसर हो।

रोड शो के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझा। रोड शो में क्षेत्र के रहिवासियों का सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर सुशासन दल के प्रदेश अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय, कुलदीप प्रजापति, बिजय महतो समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

निर्दलीय प्रत्याशी के लिए उनकी पुत्री ने किया जनसंपर्क

गिरिडीह लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह के लिए उनकी सुपुत्री डॉ मीनाक्षी सिंह ने बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि सेवा ही मेरा लक्ष्य है, सेवा ही मेरा धर्म का उद्देश्य लेकर मेरी मम्मी पिछले 40 वर्षो से क्षेत्र में सामाजिक कार्य करती रही है।

मेरी मम्मी निर्दलीय प्रत्याशी है। यह चुनाव आप सब लड़ रहे है। यह संघर्ष गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के हर एक आम अवाम की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई पर आप सभी का साथ चाहिए। मुझे आप सभी का भरपूर साथ मिलेगा। यह जीत हम सब की जीत होगी।

जन सम्पर्क के दौरान उन्होंने अंगवाली, फुसरो, अम्बेडकर कॉलोनी, जीएम कॉलोनी ढोरी, करगली डबल स्टोरी समेत अन्य स्थान पर मतदाताओं से मुलाकात कर समर्थन देने की अपील की।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *