एस.पी.सक्सेना/बोकारो। स्वतंत्रता दिवस Independence day) के परेड का पूर्वाभ्यास 9 अगस्त को मुख्य परेड स्थल बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में शुरू किया गया। इस अवसर पर परेड कमांडर के नेतृत्व में 6 टोलियां बनाई गई।
संबंधित टोलियों में झारखंड सशस्त्र बल 4 का एक प्लाटून, जिला सशस्त्र बल का दो प्लाटून, सीआरपीएफ का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी का एक प्लाटून, सीआइएसएफ का एक बटालियन शामिल है। सभी ने परेड का रिहर्सल किया।
बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन झा के निर्देश पर पूर्वाभ्यास 13 अगस्त तक जारी रहेगा। जबकि 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।
डीसी एवं एसपी संयुक्त रूप से परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे। वहीं आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
333 total views, 3 views today