छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह

सारण के प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व की भांति इस बार भी सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित राजेंद्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अति विशिष्ट महानुभाव एवं वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्हें सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है। राजेन्द्र स्टेडियम से पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सारण जिला प्रशासन के फेसबुक, यू ट्यूब एवं मीडिया द्वारा किया जाएगा।

सारण जिला मुख्यालय छपरा के समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 12 अगस्त को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में उपरोक्त दिशा निर्देश दी गई।

बैठक में निर्देश दिया गया कि अतिविशिष्ट महानुभावों में जो भी व्यक्ति मुख्य समारोह स्थल पर नहीं पहुंच पायेंगे उन्हें जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। पूर्वाहन 8:55 बजे परेड निरीक्षण के उपरांत पूर्वाहन 09 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा।

राजेन्द्र स्टेडियम से पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला प्रशासन के फेसबुक, यू-ट्यूब एवं मीडिया के द्वारा किया जाएगा। पूर्वाह्न 9:45 बजे आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। पूर्वाहन 09:55 बजे जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं 10:15 बजे पूर्वाहन में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा कार्यालय भवन के पास ध्वजारोहण किया जाएगा।

10:25 बजे पूर्वाहन में उप विकास आयुक्त अपने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण करेंगी। 10:40 बजे पूर्वाहन में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बताया जाता है कि मुख्य समारोह स्थल एवं शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहा एवं महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा की व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त छपरा नगर निगम को निर्देशित किया गया है।

जानकारी के अनुसार महादलित टोला में प्रभारी मंत्री सारण के द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। साथ ही पूर्व की तरह विभिन्न महादलित टोलों में पदाधिकारीगणों द्वारा झंडोतोलन किया जाएगा। अपराह्न 01 बजे राजेन्द्र स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

संध्या 4 बजे से 6 तक प्रेक्षागृह छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी जिला प्रशासन के फेसबुक, यू-ट्यूब के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्देशित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में नगर आयुक्त छपरा नगर निगम सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता मो. मुमताज आलम सहित जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर उपस्थित थे।

 121 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *