ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में स्वतंत्रता दिवस (Independence day) के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर जिला जज प्रथम राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) के द्वारा तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी आवास, चिल्ड्रन पार्क एवं अनुमंडल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर परेड की सलामी ली।
अधिवक्ता संघ महासचिव वकील प्रसाद महतो के द्वारा अधिवक्ता संघ परिसर, जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी के द्वारा तेनुघाट जेल, गोमियां पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय एवं मोहन गंझु चौक, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह द्वारा तेनुघाट ओपी परिसर एवं शहीद पार्क,आदि।
तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा के द्वारा पंचायत भवन तेनुघाट एवं बिरसा चौक तेनुघाट, तेनुघाट डिग्री कॉलेज में प्राचार्य सुदामा तिवारी, तेनुघाट इंटर कॉलेज में प्राचार्य गोविंद नायक, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य यूपी सिंह, तेनुघाट डीएवी स्कूल में प्राचार्या अर्चना मिश्रा के द्वारा विद्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया गया।
चिल्ड्रन पार्क में कोरोना के नियमों का पालन करते हुए केवल झारखंड पुलिस बल के जवानों ने परेड किया। स्कूल के बच्चों ने परेड में भागीदारी नहीं ली। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय गीत पर ऋषभ सिन्हा ने श्रोताओं के दिलों में अपनी जगह बनाई।
कार्यक्रम के बाद गायक एवं संगीत के वाद्य बजाने वाले को अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा एवं एसडीजेएम संजीत कुमार चंद्र ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
224 total views, 1 views today