एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर के सभी बाल संस्कार केन्द्रों एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों पर स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर बीते 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कर अमृत महोत्सव मनाया गया।
झंडोत्तोलन सेल के पूर्व अधिशासी निदेशक ने किया
सेवा भारती बोकारो महानगर द्वारा संचालित सभी बाल संस्कार केन्द्रों एवं सिलाई प्रशिक्षण केन्द्रों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आन बान और शान से झंडोत्तोलन कर अमृत महोत्सव मनाया गया।
केन्द्रों पर बच्चों, शिक्षिकाओं एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा झंडोत्तोलन के पश्चात् तिरंगा यात्रा निकाला गया। मुख्य रूप से सेल के पूर्व अधिशासी निदेशक (ईडी) कमलकांत जैन द्वारा रानी पोखर में झंडोत्तोलन किया गया।
इस अवसर पर ईडी जैन ने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजों के विरुद्ध हमारे देश के वीर – सपूतों ने लड़ाई लड़ी और देश के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया। हमें अपने पूर्वजों के बलिदान को नमन तथा स्मरण करना चाहिए।
सेवा भारती उपाध्यक्ष अर्जुन देव तनेजा द्वारा काश्मीर कॉलोनी व बड़ा खटाल-सेक्टर 9 में, समाजसेवी राज कुमार धीरेन्द्र कुमार द्वारा शिवाजी कालोनी में, कुमार अमित द्वारा बद्री कॉलोनी व बसंती मोड़ में, जय नन्दन तिवारी द्वारा दुन्दीबाद व रीतुडीह में, शिवशंकर प्रसाद द्वारा एलएच व सोनाटाँड़ में, अरूण कुमार सिन्हा द्वारा बाँसगोड़ा में, समाजसेवी धनंजय प्रसाद फौलाद द्वारा झोपड़ी कॉलोनी मे एवं सेवा भारती सचिव राम वचन सिंह द्वारा मधुडीह ग्राम में झंडोत्तोलन किया गया।
मौके पर राज कुमार (Raj Kumar) ने बच्चों को अपने वीर शहीदों के बारे में जानकारी दी और अगले गणतंत्र दिवस (Republic Day) तक कुछ देश के लिए शहीद होने वाले महापुरुषों की जीवनी याद करने को प्रेरित किया। सभी सेवा भारती केन्द्रों पर बच्चों द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, देशभक्ति गीत, कविता, एकल भावनृत्य एवं समूह भावनृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी केन्द्रों पर मिष्ठान्न, चॉकलेट, मिक्सचर आदि का वितरण किया गया।
204 total views, 2 views today