अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा सहित पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के मुख्य समारोह में बिहार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री सह सारण के प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया। छपरा के प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम अमन समीर और एसपी गौरव मंगला मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार महादलित टोलों में जिला से लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्थानीय वयोवृद्ध जनों ने झंडोत्तोलन किया। सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में धूमधाम के साथ स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया। अनुमंडल के मुख्य समारोह स्थानीय डाक बंगला मैदान, अनुमंडल कार्यालय और शहीद महेश्वर स्मारक पर एसडीओ सुनील कुमार ने तिरंगा फहराया।
वही एसडीपीओ आवासीय कार्यालय परिसर में एसडीपीओ अंजनी कुमार,अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में सब जज मनीष कुमार, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम विवेक भूषण सूद, स्टेशन गेट पर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर चौधरी, अधिवक्ता संघ कार्यालय मे संघ के महासचिव जितेंद्र नाथ सिंह, आदि।
प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख मुन्नी देवी, नगर पंचायत कार्यालय पर मुख्य पार्षद अजय साह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजनंदन, अवर निबंधन कार्यालय पर अवर निबंधन पदाधिकारी, शिशु संघ उच्च एवं मध्य विद्यालय मे प्रधानाध्यापक रमेश लाल, रूदल सिंह के आवास के पास मुख्य सड़क किनारे सुरेन्द्र मानपुरी, नया गांव के किशु कम्प्यूटर संस्थान पर संस्थान के निदेशक शबनम कुमारी ने तिरंगा फहराया।
109 total views, 1 views today