प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह झंडोत्तोलन किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला जज प्रथम राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा चिल्ड्रन पार्क, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, आवास एवं शहीद पार्क में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक आशीष खाखा के द्वारा पुलिस निरीक्षक कार्यालय तेनुघाट एवं मोहन गंझु चौक में, आदि।
जेल अधीक्षक अनिमेष चौधरी द्वारा तेनुघाट जेल में, अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो द्वारा अधिवक्ता संघ कार्यालय में, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा तेनुघाट ओपी में, प्रेस क्लब में अध्यक्ष हरि शंकर प्रसाद, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा पंचायत भवन एवं बिरसा चौक में झंडोत्तोलन किया गया।
इसके अलावा सरहचिया पंचायत की मुखिया बिंदु देवी के द्वारा पंचायत भवन, भारत माता मंदिर के प्रांगण में तिरंगा फहराया गया। भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, साड़म बाजार सहारा इंडिया में मैनेजर सत्यनारायण प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, डेम डिवीजन, तेनुघाट डिग्री कॉलेज में प्राचार्य, तेनुघाट इंटर कॉलेज में प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में प्रचार्य, डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्या, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन, मध्य विद्यालय तेनुघाट, किरण बेबी पैराडाइज में प्राचार्या, आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी विद्यालयों एवं संस्थानों में सादगी पूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।
वहीं झंडोत्तोलन के दौरान चिल्ड्रन पार्क में कस्तूरबा विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डीएवी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नृत्य और प्रदर्शनी प्रस्तुत किया। साथ हीं आईईएल कंपनी द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
374 total views, 1 views today