सफाई कर्मियों और वाहन चालकों का बकाया भुगतान जल्द होगा-चेयरमैन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन द्वारा अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में 5 अप्रैल से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो नगर परिषद में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया।
नगर परिषद परिसर में फेडरेशन के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में करीब 100 की संख्या में सफाई कर्मी और वाहन चालक घरना पर बैठे हैं।
सफाई कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण नगर परिषद में क्षेत्र का साफ- सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित होने लगा है। उपस्थित फेडरेशन (Federation) के लोगों ने कहा कि 3 सूत्री मांगों को लेकर धरना दी जा रही है। जिसमें सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों का बढ़ोतरी वेतन, एरियर, स्थायीकरण ईपीएफ का बकाया भुगतान को लेकर हड़ताल की जा रही है।
इसे लेकर फुसरो नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों एवं वाहन चालकों से उनकी वार्ता हुई है। उनके बकाया भुगतान को लेकर नगर परिषद गंभीर है। सीसीएल से होल्डिंग टैक्स का पैसा आते ही भुगतान कर दिया जाएगा।
मौके पर छोटू कुमार, बजरंग, जीतू घासी, विक्रम डोम, शिवा राम, मनोज हाड़ी, सनी हाड़ी,अक्षय कुमार, प्रदीप घासी, अनिल घासी, करण घासी, सन्नी कुमार, संतोष डोम, राजन राम, जितेंद्र राम, उमेश राम, अजमेरी लाल आदि दर्जनों हड़ताली शामिल थे।
428 total views, 1 views today