ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन का धरना 15 दिसंबर को दसवें दिन भी जारी रहा।
ज्ञात हो कि तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय के समीप बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले समिति के संयोजक संतोष नायक द्वारा धरना दिया जा रहा है। जिसमें बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्य गण के साथ ही साथ अनुमंडल की जनता व् जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन में सहयोग कर रहे हैं।
बताया जाता है कि 15 दिसंबर को दशवें दिन धरना प्रदर्शन में भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद यादव, दिवाकर महतो, सेवा गंझू, मिथुन चंद्रवंशी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, समिति के सचिव वकील प्रसाद महतो, समाज सेवी मुन्ना श्रीवास्तव, सुभाष कटरियार, वेंकट हरि विश्वनाथन, आनंद श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा आदि आदि उपस्थित थे।
साथ ही प्रति दिन अलग अलग पंचायत के जनता धरना स्थल पर पहुंचकर अपना अपना सहयोग कर रहे हैं। आंदोलन में तेनुघाट के दुकानदार संघर्ष में तन मन धन के साथ सहयोग कर रहे हैं।
धरना दे रहे समिति के संयोजक संतोष नायक ने बताया कि इस आंदोलन में सभी वर्गों का समर्थन हमे प्राप्त हो रहा है, चाहे दुकानदार भाई हो या किसान मजदूर। सभी भाइयों का सहयोग मिल रहा है। नायक ने कहा कि गैर राजनीतिक मंच सहित सभी दल का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आशा जताया कि बहुत जल्द बेरमो अनुमंडल को जिला का दर्जा मिल कर रहेगा।
172 total views, 1 views today