प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर प्रखंड (Bagodar block) सह अंचल कर्यालय के समक्ष राशन कलाबाजरी के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन 23 मार्च को जारी रहा है। तीसरे दिन बड़ी संख्या में महिला पुरुष धरना स्थल पर डटे रहे।
इस अवसर पर चौधरी बांध पंचायत के मुखिया पति प्रेमचंद साहू के साथ धरना स्थल पर किये गये मारपीट और दुर्व्यवहार को लेकर पूरे बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
मार्च मे भ्रष्ट एमओ (MO) को हटाना होगा, धरणार्थीयो पर हमले करने वाले डीलर को अभिलंब गिरफ्तार करो, फरवरी माह का राशन देना होगा समेत कई नारे लगाया जा रहा था। यहां मुखिया पति प्रेमचंद साहु ने कहा कि मांगे पूरी होने तक धरना जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि कारवाई नही होती है टो आगे भी अमरण अनशन जारी रहेगा। मौके चौधरी बांध मुखिया चिंता देवी, अमजद खान, जितेन्द्र महतो, मिथलेश यादव, विश्वनाथ साव, मनोज कुमार साव, उमेश कुमार आदर्श, तुलसी तालवार, मुमताज अंसारी, छोटन प्रसाद, जितेन्द्र साव, शहनवाज अंसारी, संजय महतो, नीतीश पटेल, रवि मेहता समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे।
182 total views, 1 views today