प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर प्रखंड मुख्यालय परिसर के समक्ष सहिया संघ बगोदर ईकाई के द्वारा चार सुत्री मांगों को लेकर 9 दिसंबर से अनिश्चिततकालीन धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया।
सहिया संघ द्वारा प्रेषित मांग पत्र में वर्ष 2016 से कार्यरत सहिया को कोड देने की गारंटी करने, 2016 से लंबित प्रोत्साहन राशि शीघ्र भुगतान करने, नव चयनित कार्यरत सहिया का बीमा कराने, तमाम सहिया को 18 हजार रूपये प्रति माह वेतन देने की गांरटी शामिल है।
वही सहियाओ के समर्थन बगोदर के उप प्रमुख सरिता साव पहले दिन धरना स्थल पर धारनर्थीयों के संग शामिल रही। इस दौरान सहिया संघ के बगोदर प्रखंड कोषाध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि हम सभी सहिया कोविड 19 के समय भी जान जोखिम में डाल कर काम किये।
इसके बावजूद भी हमलोगों का प्रोत्साहन राशि अब तक नही दी गई। धरना में गुड़िया कुमारी, सोनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पिंकी कुमारी, सुनीता कुमारी, बबीता देवी, अनीता देवी, रीता देवी, फूलन देवी, सावनी देवी, सुमन कुमारी, हसीदा खातून समेत बगोदर व सरिया प्रखंड के दर्जनों सहिया धरना-प्रदर्शन में शामिल थे।
146 total views, 1 views today