राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले विस्थापितों की बैठक 5 फ़रवरी को बोकारो थर्मल क्लब मैदान आयोजित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 फरवरी से बोकारो थर्मल पावर प्लांट का चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा।
कमिटी द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया कि पिछले माह दिसम्बर को डीवीसी बोकारो थर्मल में पांच सूत्री मांगों को लेकर पावर प्लांट गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, जिसमें प्रबंधन द्वारा मांगों को लेकर सूचना दी गई थी कि 11 जनवरी को स्थानीय डायरेक्टर बंगला में बैठक होगी।
उक्त बैठक बेरमो विधायक जय मंगल उर्फ अनुप सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ के उपस्थिति में बैठक होगी। परन्तु बैठक में डुमरी विधायक जयराम महतो सहित अन्य पहुंच गए। सुचना पाकर बेरमो विधायक एवं प्रशासन वापस हो गया और बैठक में विस्थापित प्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया। इस वजह से लम्बित पांच सूत्री मांगों पर कोई चर्चा अब तक नहीं हुई। महिनों बाद भी लम्बित मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
इसके बाद पूनः विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति ने बैठक कर जल्द से जल्द वार्ता कराने को लेकर प्रबंधन से आग्रह किया गया। कहा गया कि आगामी 10 फरवरी के पूर्व यदि स्थानीय विधायक एवं प्रशासन के बीच शीघ्र प्रबंधन द्वारा मांगों को लेकर बैठक नहीं बुलाई गई तो बाध्य होकर 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन बोकारो थर्मल पावर प्लांट गेट जाम आंदोलन करने का काम स्थानीय विस्थापितों द्वारा किए जाएंगे।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से वाजीद हुसैन, करीमुद्दीन अंसारी, रबि तूरी, सुरेन्द्र घासी, छत्रधारी गोप, कृष्ण कुमार, जयराम रविदास, बबली अंसारी, मुस्ताक अंसारी, ऐनुल अंसारी आदि उपस्थित थे।
19 total views, 19 views today