एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्या समाधान को लेकर भाकपा माले द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन की घोषणा के तहत एक जून से समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अंचल व् प्रखंड मुख्यालय पर माले द्वारा घेरा डालो-डेरा डालो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।
ताजपुर प्रखंड कि चकहैदर हौदा का गायब रजिस्टर टू उपलब्ध कराकर 4-5 वर्षों से बंद मालगुजारी रसीद काटने, प्रखंड स्तर पर आधार कार्ड सुधार केंद्र शुरू करने, मोतीपुर के वार्ड-11 स्थित नवनिर्मित खाली पड़े भवन में आंगनबाड़ी केंद्र चलाने, नप क्षेत्र में नाला निर्माण शुरू करने, वार्ड एवं पंचायत स्तर पर सर्वे कर पात्र- अपात्र राशन कार्डधारी को चिंहित करने, तमाम बंद पड़े पुल- पुलिया, आदि।
आहर, नाला खोलने, वंचितों को राशन कार्ड देने, छूटे सदस्यों का नाम जोड़ने, जर्जर सड़कों को बनाने आदि मांगों को लेकर ताजपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन के बाद माले कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन घेरा डालो- डेरा डालो आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान माले कार्यकर्ता अपने- अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं नारे लिखें फेसटून लेकर प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे थे।
मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, मेधू पासवान, अर्जुन पासवान, धर्मेंद्र पासवान, मो. शकील, अंतोष कुमार, मो. गिलमान, कांति देवी, अंजीला शर्मा, सोनिया देवी, अनीता देवी, सुखलाल सदा आदि ने सभा को संबोधित करते हुए मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की।
माले नेता कॉमरेड सुरेन्द्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि प्रखंड के अधिकारीगण जन समस्याओं के प्रति लापरवाह हैं। उन्होंने कहा कि यहां आधार कार्ड सुधार केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। रहिवासियों को आधार कार्ड सुधार के लिए बगल के मोरबा प्रखंड या समस्तीपुर का रूख करना पड़ता है।
वहीं मोतीपुर वार्ड-11 में आंगनबाड़ी भवन बनकर तकरीबन 5 वर्षों से तैयार है। प्रशासनिक लापरवाही के कारण उसमें केंद्र नहीं चलाया जा रहा है। प्रखंड व् अंचल कर्मचारी द्वारा वार्ड- पंचायत में जाने के बजाय कार्यालयों में बैठकर पात्र राशन कार्ड बंद कर दिया जाता है। वर्षात में डूबे रहने वाले ताजपुर बाजार में नाला निर्माण अबतक शुरू नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त समस्या को लेकर अधिकारियों से लगातार भेंट कर समस्या समाधान का आग्रह किया गया, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। उन्होंने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि उक्त अनिश्चितकालीन आंदोलन में बड़ी भागीदारी दिलाकर इस आंदोलन को सफल बनाएं।
228 total views, 1 views today