शारीरिक दूरी और मास्क गायब, लापरवाही पड़ेगी भारी
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। दक्षिण-अफ्रीका के रास्ते देश में ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। पहले ही कोरोना के मामले देश में कम नहीं हो रहे। ऐसे में अब और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आलम यह है कि कोरोना के इस नए प्रारूप को लेकर बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के रहिवासी अभी भी बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रशासन (Administration) के आदेशों की यहाँ खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।कोरोना को लेकर लोग कितने जागरूक हैं, यह पर्व-त्यौहार और बाजारों में शादी समारोहों में उमड़ती भीड़ से समझा जा सकता है। रहिवासी शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं। अब तो लोगों ने मास्क लगाना भी बंद कर दिया है।
अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो बहुत जल्दी तीसरी लहर का सामना लोगों को करना पड़ सकता है। कोरोना की दूसरी लहर की सुनामी के बाद भी लोगों में गंभीरता नहीं आ रही है। इसे लेकर प्रशासन द्वारा लोगो को सख्त चेतावनी दिये जाने की जरुरत है।
180 total views, 1 views today