गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में लगातार बढ रही आपराधिक घटनाएं जिले के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) मनीष कुमार के बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
ज्ञात हो कि, बीते 18 सितम्बर की देर शाम लगभग 10 वजे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जिला मुख्यालय हाजीपुर से सटे महात्मा गांधी सेतु मार्ग के पासवान चौक से पिस्टल से दे दनादन फायरिंग करते हुए व्यस्त मार्ग राजेन्द्र चौक की ओर निकल गए और पुलिस को पता तक नहीं चला।
बिहार के बेगूसराय में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद अब is प्रकार की दूसरी घटना हाजीपुर में हो गयी है। घटना के संबंध में बताया गया कि 18 सितंबर की देर शाम 10 बजे बेखौफ दो बाइक सवार अपराधियों ने शहर के मड़ई रोड में अंधाधुंध फायरिंग की। गोलियां चलाते हुए अपराधी राजेन्द्र चौक की ओर भाग निकले।
इस घटना के बाद क्षेत्र के रहिवासियों में दहशत फैल गया है।हालांकि गनीमत यह रहा कि अपराधियों ने किसी को निशाना बनाने के बजाय हवाई फायरिंग की। लिहाजा किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के इलाके में दहशत फैल गयी।
स्थानीय रहिवासियों के मुताबिक अपराधी शहर के बीचोबीच हथियार लहराते औऱ गोलियां चलाते हुए तकरीबन आधे किलोमीटर तक गये।
बताया जाता है कि शहर के बीच हथियार लहरा कर फायरिंग करते अपराधियों के बारे में पुलिस को कोई भनक नहीं मिली।
बाद में जब स्थानीय रहिवासियों ने पुलिस को खबर किया तो वह मौके पर पहुंची। पुलिस उस रास्ते में भी गयी जिससे अपराधी भागे थे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया। नगर थाना पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने एसपी मनीष के लिए चुनौती से कम नहीं है।
154 total views, 1 views today