नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र और आसपास के इलाकों में चोरी और लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिससे स्थानीय रहिवासी भयभीत और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई और अपराधियों को पकड़ने में हो रही देरी से रहिवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
ज्ञात हो कि, बीते 31 अक्टूबर की रात बेरमो थाना क्षेत्र के करगली स्थित तिरहुत नगर तीन नंबर में रतन कुमार झा के घर में अज्ञात चोरों ने 80 हजार रुपये नगद और लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही है।
वहीं 7 दिसंबर की रात फुसरो नया रोड स्थित सोना-चांदी ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए। दुकान मालिक वीरेंद्र कुमार वर्मा ने इस संबंध में बेरमो थाना में लिखित तहरीर दी है। इसी रात एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी। मामले में बेरमो पुलिस अबतक हांथ पर हांथ धरे बैठी है।
बताया जाता है कि बीते माह 27 नवंबर की रात फुसरो के राम रतन स्कूल के पास सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक-JH09BB/9084 को अज्ञात अपराधियों ने चाकू दिखाकर लूटने का प्रयास किया। हालांकि, स्थानीय रहिवासियों और पुलिस की मुस्तैदी से वाहन को बरामद कर लिया गया, लेकिन अपराधी फरार हो गए।
बेरमो थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए रतन कुमार झा के पुत्र राहुल कुमार ने इस मुद्दे को राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी, बोकारो एसपी और स्थानीय विधायक के सामने उठाया है। उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बढ़ती चोरी की घटनाओं से रहिवासी डरे सहमे हैं। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है।
वहीं स्थानीय रहिवासी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटना पुलिस की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर रहा है।
40 total views, 40 views today