प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव एवं बेरमो कोयलांचल के फुसरो को जोड़ने वाले अधूरा मार्ग का निर्माण कार्य 17 दिसंबर से संवेदक द्वारा पुनः शुरू किया गया।
बता दें कि, अंगवाली के सार्वजनिक मंडपवारी चौक से उत्तरी दिशा दामोदर नदी पुल तक पीसीसी सड़क का निर्माण होने के बाद काफी दिनों से पुल के उत्तरी छोर से बालू बंकर तक सड़क निर्माण कार्य लंबित रहा। इस संबंध में ग्रामीणों के आवागमन समस्या से संबंधित कई समाचार जगत प्रहरी द्वारा प्रकाशित किए गये। इसके बाद विभागीय दबाब को लेकर संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य पुनः शुरु किया जा सका है। मालूम हो कि, गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य हो, इसके लिए अंगवाली, सिंगारबेड़ा तथा बालु बंकर के युवक सजग रहेंगे।
31 total views, 31 views today