विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वर्षो से बन रहा अपनी पूर्णता की राह देख रहा है भोलाडीह का अधूरा आंगनबाड़ी केंद्र। संबंधित विभाग जेई का दावा है कि उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में 8 मई से काम चालू किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत के भोलाडीह में बनने वाली आंगनबाड़ी केंद्र वर्षों से लंबित पड़ी है। सरकारी उदासीनता के कारण अभी तक इसे पूर्ण नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में तत्कालीन रोजगार सेवक संतोष से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि उनके कार्यकाल में करीब चार लाख रूपये की निकासी हुई है। ढलाई तक का काम पूरा किया जा चुका है। करीब तीन महीने पहले उनका स्थानांतरण कहीं और हो गया है। अगर वे यहां रहते तो अभी तक पूर्ण कर दिया गया होता उक्त आंगनबाड़ी केंद्र।
वहीं वर्तमान में यहां पदस्थापित रोजगार सेवक रूपेश कुमार ने बताया कि उनके कार्यकाल में वर्तमान में बीस हजार रुपये ग्रील गेट का एडवांस दिया गया है एवं पचास हजार का चेक छोटी साव को काम कराने के लिए दिया गया है। पूर्व में उसी के माध्यम से काम हो रहा था। बाकी पैसे वह काम पूर्ण करने के लिए रखें है।
कार्य पर रखे गए छोटी साव से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि पूर्व के रोजगार सेवक से 1लाख 6 हजार रूपये बाकी है, जिसमें भेंडर के माध्यम से पचास हजार का चेक मिला है। अभी भी बकाया 56 हजार रूपये लागत का पैसा बकाया है।
संबंधित विभाग के जेई रोहित कुमार ने दूरभाष पर दावा किया कि 8 मई से लंबित कार्य को पूरा करने का कार्य किया जाएगा। देखना है कि और कितना बिलंब होगा आंगनबाड़ी को बनने में।
400 total views, 1 views today