एन. के. सिंह (बोकारो)। आयकर विभाग बोकारो द्वारा 14 सितंबर को टीडीएस एवं टीसीएस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सीसीएल के चपरी रेस्ट हाउस में किया गया।
इस अवसर पर बोकारो इनकम टैक्स विभाग के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सही कर से टीडीएस काटना, उसको सरकारी खाते में जमा करना और समय पर त्रैमासिक स्टेटमेंट फाइल करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि गलत जानकारी भरने के कारण टैक्स काटे गए व्यक्ति या फार्म को उनके व्यक्तिगत रिटर्न भरने में परेशानी होती है। साथ ही उनके ऊपर आयकर का बकाया भी हो जाता है।
सिन्हा ने कहा कि इस सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती न करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजना के प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।
आयकर अधिकारी अमित कुमार चौबे और जे पी चौधरी ने भी टीडीएस एवं टीसीएस के नए प्रावधानों के अलावा कर कटौती ना करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी के प्रावधानों पर जोर देते हुए लोगों को जागरूक किया।
सीएमएम राकेश कुमार सिन्हा ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने में होने वाली कठिनाइयों को कैसे दूर किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में बेरमो उप प्रमंडल के सभी सरकारी कार्यालय के आदान संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) भारत रिफेक्ट्री लिमिटेड और सेंट्रल कोलफीड्स लिमिटेड ढोरी और फुसरो नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन आयकर निरीक्षक रूपेश कुमार ने किया।
मौके पर आयकर निरीक्षक मिथिलेश्वर कुमार सहित सीसीएल मुख्यालय रांची से आए मुख्य वित्त प्रबंधक देवी प्रसाद और प्रबंधक वित्त प्रदीप कुमार सिंह, ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजीव रंजन, वित्त प्रबंधक संजय सिंह, ओंकार सिंह, संदीप झा, प्रशांत कुमार, आनंद प्रकाश, सुरेंद्र कुमार, लोकेश चौधरी, सतीश कुमार व अभिषेक अग्रवाल, फुसरो नगर परिषद के पंकज अग्रहरि और सुजीत मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
230 total views, 1 views today