पियूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। ओड़िशा के चंपुआ के पूर्व विधायक सह खनिज लीज धारक जीतू पटनायक के विभिन्न स्थानों में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार एक जून की सुबह जोड़ा नगरपालिका अंतर्गत साई मन्दिर निकट आवास, बनईकेला चौक निकट पटनायक मिनरल खनन कार्यालय में एवं जीतू पटनायक के खनन ठेका बीएस माइनिंग कार्यालय में आयकर अधिकारी द्वारा छापेमारी अभियान शुरू किया गया।
बताया गया है कि आयकर विभाग कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा है। आयकर अधिकारी जीतू पटनायक के खनन व्यवसाय से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खंगाल रही है।
इससे पूर्व बीते वर्ष 11 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जीतू पटनायक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी एवं उस समय पटनायक के आवास से 55 लाख रुपए, कार्यालय से 14 लाख 50 हजार रूपए एवं विभिन्न बैकों में 130 करोड़ रुपए का फिक्स डिपोजिट बॉन्ड जब्त किया गया था।समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी होने से विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई तथ्य और न ही कोई सूचना दिया गया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चंपुआ के पूर्व विधायक सनातन महाकुड़ के नंबीरा आवास और भुवनेश्वर, केंदुझर एवं जोड़ा समेत कुल 10 जगहों पर एक साथ आयकर विभाग द्वारा आयकर चोरी मामले में छापेमारी की गई थी। सनातन महाकुड द्वारा संचालित जगत जननी सेवा ट्रस्ट के खातों को निकासी के लिए संपादित किया गया था।
157 total views, 1 views today