विधायक कुमार जयमंगल और प्रदीप यादव के घर आयकर का छापा
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह और पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर 4 नवंबर को एकसाथ आयकर विभाग ने छापा मारा। इसके अलावा गोड्डा के एक और विधायक के यहां आयकर की टीम पहुंची।
गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने यह जानकारी 4 नवंबर को ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा है कि, ‘सीटी विधायक व विधायक अनूप सिंह पर आयकर विभाग का छापा।’
जानकारी हो कि डॉ दूबे ने बेरमो विधायक अनूप सिंह के खिलाफ ईडी, आयकर सहित कई एजेंसियों को शिकायत की थी। उनके खिलाफ जांच करने का आग्रह किया था।
ज्ञात हो कि, कुमार जयमंगल अनूप सिंह कांग्रेस के विधायक हैं। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह कोयला उद्योग के बड़े नेताओं में एक थे।
बताया जाता है कि बेरमो में विधायक अनुप सिंह के एक करीबी सेवानिवृत सीसीएल कर्मी अजय सिंह के आवास को भी ईडी की टीम ने खांगला है। छापेमारी में किसी भी प्रकार की बरामदगी की ईडी द्वारा साझा नहीं किया गया है। उक्त छापेमारी को विपक्ष राजनीतिक विद्वैस से जोड़कर देख रही है।
249 total views, 1 views today