आयकर अधिकारी ने नियमों का ससमय पालन करने का किया आग्रह किया
एसपी सक्सेना/एनके सिंह/बोकारो। बोकारो के सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब कॉन्फ्रेंस हाल में 23 जनवरी को आयकर विभाग की ओर से संस्था, ट्रस्ट आदि करदाताओ को छूट से संबधित नए संशोधनो, केस लॉ आदि के बेहतर स्वैच्छिक अनुपालन के लिए ऑउटरिच सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयकर आयुक्त यामिनी गुप्ता के निर्देश और अपर आयुक्त परिक्षेत्र-टू राँची रंजीत मधुकर के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यक्रम आयकर अधिकारी हजारीबाग संजीब कुमार दास की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान आयकर अधिकारी हजारीबाग दास ने आयकर अधिनियम मे हुए संशोधनो तथा सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए निर्णय से पड़ने वाले प्रभावों के बारे मे विस्तार से बताया।
बताया जाता है कि उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान, अस्पताल को आयकर विवरणी दाखिल करने से संबंधित और असुविधाओं का निवारण तथा आयकर छूट मे नए प्रावधानों के बारे मे अवगत कराना था। साथ हीं आयकर विभाग मे शिकायत को कम करने के साथ साथ संबंधित संस्थाओ को जागरूक करना था।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी हजारीबाग संजीब कुमार दास ने सभी ट्रस्टी और संस्था के सदस्यों से संबंधित नियमों का ससमय पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह किया, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके। कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक सौरभ कुमार तथा धीरज कुमार ने किया।
मौके पर आयकर विभाग बोकारो के आयकर अधिकारी कमलेश सिन्हा, राँची के चार्टर्ड अकाउन्टेंट राज कुमार, बोकारो के सीए राकेश सिन्हा सहित बोकारो के ट्रस्ट तथा संस्थाओं के दर्जनों गण्यमान्य उपस्थित थे।
84 total views, 1 views today