पचास से अधिक आयकर अधिकारी है कारवाई में शामिल
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह के बालमुकुंद टीएमटी और स्पंज फैक्ट्री के गिरिडीह, पटना और कोलकाता के दर्जन भर ठिकानों पर 30 नवंबर कज सुबह कोलकाता आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। आयकर विभाग के इस कारवाई में पचास से अधिक अधिकारी और इंस्पेक्टर रेंक के अधिकारी शामिल थे।
अब तक के आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के इस कारवाई में बालमुकुंद फैक्ट्री के उन सारे काजगात को खंगाले जा रहे है। जिसमे बड़े पैमाने पर फर्जी शैल कंपनी में निवेश होने की जानकारी मिला है। फिलहाल, कारवाई में अब तक क्या मिला है ये स्पष्ट नही हुआ है।
लेकिन बालमुकुंद के कई ट्रेडर्स के ठिकानों में सर्च ऑपरेशन चलने की बात सामने आई है। आयकर विभाग की सूत्रों की माने तो कारवाई अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। क्योंकि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के साथ फर्जी शैल कंपनी बनाकर निवेश की बात कही जा रही है।
225 total views, 1 views today