दुर्गापूजा के आय व्यय का लेखा जोखा जारी किया गया

दीवारों पर चिपकाए गये खर्च तालिका

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarwar block) के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के सार्वजनिक स्थल मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में 12 दिसंबर को सार्वजनिक पूजा समिति द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा जारी किया गया। इसे लेकर दीवारों पर आय व्यय से संबंधित खर्च तालिका चिपकाए गये।

जानकारी के अनुसार बीते अक्तूबर महीने में संपन्न हुए श्रीदुर्गा पूजा के आय-व्यय की लेखा जोखा जारी करके सार्वजनिक चौक सहित गांव के कई मुख्य चौराहे व स्थलों पर सूची साट दिया गया, ताकि आम लोग उससे पूरी जानकारी ले सकें।

पूजा समिति के अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल ने इस संबंध में बताया कि इस वर्ष आय के अपेक्षा खर्च अधिक हुई है, इसलिए सूची में घाटा दिखाया गया है। जबकि बीते वर्ष बचत दिखाया गया था।

पूजा समिति के संरक्षक समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार ने कहा कि ग्रामीण श्रद्धालुओं को जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जो निर्धारित सहयोग राशि से कम सहयोग करते हैं।

मौके पर देवब्रत जयसवाल, गौरीनाथ सहित सचिन मिश्रा, आचार्य प्रफुल्ल चटर्जी, अंगेज मिश्रा, गोपाल दत्त, इंद्रमोहन नायक, अनिल मिश्रा सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे।

 426 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *