नफरत नहीं अधिकार चाहिए नारों के बीच इनौस का जिला सम्मेलन शुरू

बीस लाख रोजगार की मांग पर इनौस संघर्ष तेज करेगा-विधायक

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। नफरत नहीं हमें अधिकार चाहिए, सम्माजनक रोजगार चाहिए, बीस लाख रोजगार मांग रहा है युवा बिहार के गगनभेदी नारों के बीच 7 जनवरी को इनौस का जिला सम्मेलन समस्तीपुर जिला के हद में सरायरंजन में शुरू किया गया।

इनौस (आरवाईए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के भाकपा माले अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंजिल के झंडोत्तोलन से गंगापुर हाट स्थित पंचायत सरकार भवन में जिला सम्मेलन को शुरू किया गया।

सम्मेलन स्थल का नामाकरण शहीद खुदीराम बोस नगर, भगत सिंह- अंबेडकर सभागार एवं शहीद कालीचरण राय- सुखदेव राय- राजेंद्र साह मंच से किया गया था। सम्मेलन की अध्यक्षता इनौस विदाई कमिटी के जिलाध्यक्ष राम कुमार ने की।

सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने किया। सम्मेलन में कामकाज का रिपोर्ट विदाई कमिटी के जिला सचिव आसिफ होदा ने प्रस्तुत किया।

सम्मेलन को बतौर अतिथि इनौस राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष ललन कुमार एवं जिला सचिव महावीर पोद्दार, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, इंसाफ मंच के आफताब अहमद आदि ने संबोधित किया।

बतौर मुख्य वक्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाकपा माले के बिहार के अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में लाईब्रेरी, लेबोरेटरी, खेल सामग्री का अभाव है।

इसे सुधारने के बजाय केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं रोजगार पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है। शिक्षा, रोजगार, महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। सच बोलने, सच लिखने पर जेल में डाला जा रहा है।

विधायक ने कहा कि सावरकर एवं गोलवलकर को नायक बताकर 2024 में भाजपा चुनावी नैया पार लगाना चाह रही है। इसे लोकतांत्रिक देश भारत की जनता कामयाब नहीं होने देगी। विधायक मंजिल ने कहा कि बिहार में शराब माफिया को संरक्षण दिया जा रहा है और शराब के नाम पर दलित- गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में भाकपा माले के 12 विधायक हैं जो जन मुद्दों पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। छात्र- नौजवान, किसान- मजदूर को संगठित कर चौतरफा संघर्ष को तेज करें। विधायक ने कहा कि सड़क का आंदोलन माले हमेशा जीतता रहा है और आगे भी संघर्ष की जीत होगी।

सम्मेलन का सांगठनिक सत्र का संचालन राज्य पर्यवेक्षक सह इनौस राज्य उपाध्यक्ष संदीप चौधरी ने किया। इसमें राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम सहयोग दे रहे थे। सम्मेलन में 25 सदस्यीय नई जिला कमिटी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे हाऊस ने तालियों की गड़गड़ाहट से पास कर दिया।

अंत में 25 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव किया गया, जिसमें मो. एजाज, अर्जुन कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मो. ईस्तेखार, कृष्ण कुमार, नूरैन तारा, वीरेंद्र कुमार, रामबाबू पासवान, राम सुंदर भारती, रंजीत राम, जसबिंदर कुमार राय, चंद्रवीर कुमार, शमशेर अहमद, मनोज राय, रंजीत राय, संजीत पासवान, मो. सितारे, मेधन भगत, अजीत कुमार, अमरजीत कुमार यादव, राहूल राय, तनजय प्रकाश, पप्पू कुमार यादव आदि जिला कमिटी सदस्य चुने गये। नया जिला सचिव रौशन कुमार को एवं जिलाध्यक्ष आसिफ होदा को चुना गया।

संजीत पासवान, कृष्ण कुमार जिला सह सचिव, रंजीत कुमार राय एवं मो. नूरैन तारे को जिला उपाध्यक्ष चुना गया।
अंत में कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के साथ जिला सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई। नये जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने तन-मन-धन से जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जिला वासियों के प्रति साधुवाद ज्ञापन किया।

सम्मेलन से प्रस्ताव पारित कर आगामी 15 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली में जिले से हजारों लोगों को भागीदारी दिलाने का आह्वान किया गया।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *