एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में रुपौली निवासी खलील रिजवी हत्याकांड के खिलाफ इनौस के कार्यकर्ताओं ने 22 फरवरी को मालगोदाम चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला।
मार्च के दौरान कार्यकर्ता खलील रिजवी हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच करने, खलील रिजवी को प्रताड़ित करने वाले वायरल वीडियो (Viral Vedio) की जांच कराने, हत्यारों को जेल में बंद करने, उजियारपुर थाना के हाजत में महिला मौत की हत्या की न्यायिक जाॅच कराने, सभी दोषियों को गिरफ्तार करने की मांगों से संबंधित नारे लगा रहे थे।
मार्च स्टेशन चौक पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार ने किया। सभा का संचालन इनौस जिला सचिव (District secretary) आसिफ होदा ने किया। कार्यक्रम के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला दहन किया गया।
इसलिए अवसर पर नेताद्वय ने 24 फरवरी को जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत जिला के सभी प्रखंडों में नीतीश कुमार का पूतला दहन करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, मो अलाउद्दीन, मो सितारे, संजीत पासवान, प्रमोद कुमार झा, अनील चौधरी, तीलक सदा, गंगा पासवान, रंजीत राय, मनोज राय, मो सारुख, मो कमालुद्दीन समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today