एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी पंचायत के वार्ड क्रमांक-3 में 23 जून से पीएचईडी विभाग द्वारा बोरिंग गाड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया। इससे स्थानीय रहिवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विदित हो कि उक्त वार्ड में विगत 4 माह से नल जल बंद रहने से रहिवासियों में भीषण पेयजल संकट व्याप्त था। इससे आक्रोशित इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) ने बैठक कर बीते 15 जून को ताजपुर बीडीओ को आवेदन देकर आगामी 26 जून से आमरण अनशन आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी आलोक में प्रखंड प्रशासन के पहलकदमी पर 23 जून को पीएचईडी द्वारा नया बोरिंग गाड़ने का कार्य शुरू किया गया।
मिनार के पास ही इनौस ने बैठक कर जिलाध्यक्ष आसिफ होदा ने मांग पूरा किये जाने पर अनशन आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। बैठक में सरवर वसीम, मोजफ्फर ईमाम, मो. अफरोज, डॉ मासुम, मो. रजी, मो. गुलाब, मो. ताबिस, मो. साबीर, मो. ईरशाद, मो. आरजू आदि उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।
148 total views, 1 views today