शराब माफिया, भू-माफिया, दलालों द्वारा थाना चलाने पर रोक लगे-माले
निर्दोषों पर झूठा मुकदमा करने पर रोक लगे-इनौस
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। झूठा मुकदमा (थाना कांड क्रमांक-431/21) में इनौस, माले समेत निर्दोष ग्रामीणों को अभियुक्त बनाए जाने के खिलाफ मुकदमे की समाप्ति, बढ़ते हत्या-अपराध, शराब बिक्री,आदि।
भू-माफिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर इनौस-भाकपा माले (Bhakpa Male) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने 17 नवंबर को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के वैनी थाना का घेराव किया।
माले जिला कमिटी सदस्य अमित कुमार, राम कुमार, आशिफ होदा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों माले कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर थाने का आक्रोशपूर्ण घेराव किया। इस दौरान थाने के आसपास चाक- चौबंद पुलिसिया व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था।
जोरदार नारेबाजी के बाद मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को बासुदेव राय, मुकेश कुमार गुप्ता, भूपन तिवारी, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार सिंह, चांद बाबू, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, मनोज कुमार, नौशाद तौहीदी, मो. एजाज़, मो. सज्जाद, मो. शकील, सरवर वसीम, मो. सद्दाम, मुजफ्फर ईमाम, आफताब अहमद, मो. परवेज समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों के बुलाने पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्मार- पत्र सौंपकर झूठा मुकदमा 431/21 को समाप्त करने, शराब बिक्री पर रोक लगाने, दलालों के सहारे थाना चलाने पर रोक लगाने, आदि।
बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने की मांग की, अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मामला को समाप्त करने में सहयोग करने की थानाध्यक्ष के पेशकश के बाद थाना घेराव कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
178 total views, 1 views today