एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर प्रखंड (Samastipur Block) के हद में पोखरैड़ा पंचायत स्थित टिंकू यादव के निवास 11 जनवरी को इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड कमिटी समसस्तीपुर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक इंकलाबी नौजवान सभा प्रखंड संयोजक सुधीर मिश्रा की अध्यक्षता व इनौस समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामकुमार के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
बैठक में बतौर अतिथि भाकपा माले (Bhakpa Male) प्रखंड सचिव कॉमरेड उपेंद्र राय तथा पोखरैड़ा पंचायत के भाकपा माले पंचायत सचिव टिंकू यादव मौजूद थे।
बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, आगामी 17 जनवरी को आहूत इनौस जिला सम्मेलन की तैयारी, भागीदारी, सदस्यता अभियान, कोष संग्रह, इनौस के पंचायत सम्मेलन करने समेत कई अन्य मुद्दो पर गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक में पिंटू कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, चितरंजन कुमार यादव, कुंदन कुमार, राजू साह, चिंटू कुमार यादव समेत कई अन्य नेता कार्यकर्ता ने अपना अपना विचार व्यक्त किये तथा निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जनवरी तक पोखरैड़ा, आदि।
नीरपुर तथा छतौना पंचायत में इनौस का 200-200 सदस्यता करते हुए पंचायत सम्मेलन किया जाएगा तथा 600 सदस्यता पर आगामी 16 जनवरी को इनौस का प्रखंड सम्मेलन किया जाएगा। आगामी 17 जनवरी के गंगापुर हाट पर आहूत जिला सम्मेलन में सैकड़ो नौजवानों की भागीदारी करवाने की गारंटी की गयी।
271 total views, 1 views today