एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के अस्पताल चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले पीएम सहित उद्योगपति अडाणी अंबानी का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन के अवसर पर बड़ी संख्या में इन्नौस समर्थकों ने केंद्र सरकार (Central Government) के मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राज्य व्यापी आंदोलन के तहत किसान विरोधी तीनो काला कानून की वापसी तथा किसान आंदोलन के समर्थन में खेत खेती किसानी पर अडाणी अंबानी का कब्जा नही चलेगा, अडाणीअंबानी से यारी और किसानो से गद्दारी नही चलेगा आदि नारा लगाते हुए 25 जनवरी को इन्नौस कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध मार्च निकाल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अडाणी अबांनी का पूतला दहन किया। पूतला दहन के बाद यहां एक सभा की गई। सभा की अध्यक्षता इनौस प्रखंड सचिव कॉमरेड नौशाद तोहीदी ने की । सभा का संचालन इनौस जिला सचिव आसिफ होदा ने किया। सभा को रैकी खान, इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज, मो. सादिक, महेश कुमार, इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, जिला सह सचिव कृष्ण कुमार मो. इरसाद, मो. सादिक, मो. फैज, मो. सदरे आलम, अब्दुल समद, चाॅद बाबु, मो. हुसेन, मो. मिस्टर, जिला सहसचिव कृष्ण कुमार सहित दर्जनो नेता कार्यकर्ता ने संबोधित किया।
251 total views, 1 views today