उन्नीस लाख रोजगार देने से भागती नीतीश सरकार को छात्र-युवा चैन से नहीं बैठने देगा-इनौस
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना में आहुत रोजगार अधिकार महासम्मेलन में भाग लेने को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर अस्पताल चौक से 9 मार्च को इनौस का जत्था डिलक्स बस से रवाना हुआ।
जत्था का नेतृत्व इनौस के जिला सचिव आसिफ होदा, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, उपाध्यक्ष मो एजाज, असगर कमाल बबलू, रौकी खान, मो। मुजफ्फर, मनोज कुमार, रंजीत राय, मुकेश कुमार गुप्ता आदि ने किया।
मौके पर जिला सचिव आसिफ होदा ने कहा कि चुनाव में तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के बरखिलाफ भाजपा- जदयू के नीतीश सरकार ने 19 लाख नौकरी देने की घोषणा की थी। सरकार गठन का एक वर्ष से अधिक हो गया।
रोजगार के सवाल पर सरकार चुप्पी साध रखी है। सरकार को कुंभकर्णी निद्रा से जगाने को आइसा- इनौस द्वारा पटना में रोजगार अधिकार महासम्मेलन किया जा रहा है। इसमें रोजगार के सवाल पर और बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
180 total views, 1 views today