अफवाह से बचें, गड़बड़ी की जानकारी प्रशासन को दें-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली एवं शब- ए- बारात मनाने को लेकर इनौस एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद के कई जगहों पर 5 मार्च को जागरूकता मार्च निकाला। जागरूकता मार्च निकालकर आम जनों से मिल जुलकर पर्व-त्योहार मनाने की अपील की गयी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में इनौस एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने ताजपुर के गांधी चौक, फल मंडी, मुर्गिया चक, बहादुर नगर आदि जगहों पर जागरूकता मार्च का आयोजन किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह समस्तीपुर जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने शांति एवं सौहार्दपूर्ण होली एवं शब- ए- बारात मनाने को लेकर ताजपुर वासियों से अपने बच्चों पर नियंत्रण रखने, बच्चों को बाईक नहीं देने, यात्री को सहयोग करने, आदि।
बिजली के तार एवं व्यक्त सड़क को ध्यान में रखकर, पानी की व्यवस्था कर होलिका दहन करने, महिला यात्री की सुरक्षा करने, अश्लील गाना, डीजे बजाने पर रोक लगाने, शराब समेत अन्य नशापान पर रोक लगाने, अफवाह से बचने, गाड़ी पर फोन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की, जबकि सभा को मो. कयूम, मो. एजाज, अर्जुन कुमार, राकेश पासवान, शत्रुधन पासवान, शिवबालक पासवान आदि ने संबोधित किया। अंत में फायर ब्रिगेड, पानी टंकी, अस्पताल, पुलिस, मजिस्ट्रेट आदि को होली एवं शब- ए- बारात के दौरान अलर्ट मोड पर रखने की प्रशासन से अपील की गई।
236 total views, 1 views today