ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कर्ता फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कर्ता फाउंडेशन के सदस्य शशांक मलिक एवं अपर्णा चौधरी के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 19 नवंबर को किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कर्ता फाउंडेशन नवोदय विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को अपना करियर चुनने के लिए मार्ग दर्शन करता है तथा विश्व एवं भारत के अनेक महत्वपूर्ण विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए स्कालरशिप की व्यवस्था भी करता है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर शशांक मलिक ने बताया कि अब तक लगभग 40 बच्चों को यह सुविधा मिल चुकी है। दो दिवसीय कार्यशाला द्वारा नवोदय विद्यालय तेनुघाट के कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सों के विषय में जानकारी दी जाएगी तथा उनको अपना करियर का चुनाव करने में मदद की जाएगी। मौके पर जनवि तेनुघाट के प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today