पहले दिन 110 कर्मियों ने कोरोना का वैक्सीन लिया
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड (Jharkhand) सहित पुुरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या निरंतर तेजी से बढ़ती जा रही है। सीसीएल कर्मी भी इस संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सीसीएल दरभंगा हाउस रांची स्थित ‘डिस्पेंसरी’ में 7 एवं 10 मई को टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम के पहले दिन 110 कर्मियों को टीका लगाया गया। जिसमें 45 वर्ष की आयू से ऊपर सिर्फ सीसीएल कर्मियों के लिए वैक्सीन लगाया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए सीसीएल के जनसंपर्क प्रबंधक ने बताया कि 7 मई को सीसीएल दरभंगा हाउस रांची में सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुये 110 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह 10 मई को 45 वर्ष की आयू से ऊपर के सीसीएल कर्मियों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जायेगा।
पीआरओ ने बताया कि सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद ने अपने कर्मियों सहित स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अंतर्गत आने वाले अपने परिवार के योग्य सदस्यों के साथ नजदीकी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का डोज (टीका) अवश्य लें और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन में सीसीएल के सीएमएस(प्रभारी)डॉ डी.के.एल. चौहान, डॉ. आर.के. सिंह, डॉ. आर.के. जायसवाल, डॉ अरवींद कुमार सहित नर्स सनर्थी, कंचन एवं अन्य पारा मेडिकल स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा। साथ ही वैक्सीनेशन के आयोजन में निदेशक तकनीकी (संचालन) के तकनीकी सचिव कन्हैया शंकर गैवाल का सराहनीय योगदान रहा। सरकार एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से सीसीएल अपने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी.एम. प्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं निदेशकगण के मार्गदर्शन में कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न माध्यम से जन सेवा कर रहा है।
ज्ञातव्य हो कि सीसीएल के दो अस्पतालों केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर रांची एवं केन्द्रीय अस्पताल नई सराय रामगढ़ में निरंतर कोरोना संक्रमितो का ईलाज सीसीएल चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। साथ ही बीते 29 अप्रैल को सीसीएल के गांधीनगर, कांके रोड रांची में ही एक और नये कोविड सेन्टर का शुभारंभ किया गया है जो मुख्यत: संदेहात्मक संक्रमित मरीजों (Asymptomatic) के लिए है।
243 total views, 1 views today