जोजोगुटू में दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

पहले मैच में जोजोगुटू ने छोटानगरा को दो गोल दागकर जीत दर्ज की

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। गुवा अयस्क खान, बोकारो स्टील प्लांट (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 27 मार्च को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में जोजोगुटू गांव में दो दिवसीय फुटबाल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी, महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, उप महाप्रबंधक (पर्सनल) नरेंद्र कुमार झा, राकेश कुमार नंदकोलियर, एजीएम जियोलॉजी सह सीएसआर पदाधिकारी तनवीर जाफर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं किक मारकर किया।

पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें जोजोगुटू, बाईहातु, राजाबेडा, तितलीघाट, जामकुंडिया, कसियापेचा, छोटानागरा तथा सोनापी टीम शामिल हैं।

पहला फुटबॉल प्रतियोगिता छोटानागरा टीम व जोजोगुटू टीम के बीच खेला गया। खेल के शुरुआती दौर में ही जोजोगुटू टीम ने छोटानागरा टीम को एक गोल दागकर अपनी बढ़त बनाये रखी। मध्यांतर के बाद जोजोगुटू टीम ने छोटानगरा टीम को दो गोल दागकर अपनी टीम में जीत दर्ज कर लिया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि सेल गुवा प्रबंधन ग्रामीणों को अपना सबसे बड़ा हितैषी मानती है। उन्हें अपने करीब रखकर हर दृष्टिकोण से सुविधाओं के माध्यम से समाज के उत्थान की ओर अग्रसर करना चाहती हैं।उन्होंने कहा कि आयोजित फुटबॉल मैच एवं खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य ध्येय स्थानीय ग्रामीणों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है।

उन्हें देश, विदेश में सम्मान दिलाना है। महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने कहा कि सारंडा क्षेत्र के आदिवासियों में बहुमुखी प्रतिभा है। अगर उन्हें सही ढंग से तराशा जाए तो देश विदेश में सारंडा की पहचान बन सकती है।

मैच फाइनल 28 मार्च को खेला जाएगा। आयोजित मैच में ग्रामीणों के चेहरे एवं गांव का खुशनुमा माहौल काफी आकर्षक एवं प्रशंसनीय दिखा। फुटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से जोजोगुटू गांव के मुंडा कानुराम देवगम, आदि।

सारंडा पीढ मानकी लागुरा देवगम, पूर्व जिला परिषद सदस्य बामिया मांझी, संग्राम चेरवा,राउती चाम्पिया,चुडिया सिद्धू, राजेश सोरेन, राजेश सांडिल, जबकि इस खेल में रेफरी चुन्नू सिंह व हरिश पूर्ति का योगदान रहा।

 118 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *