तिलक नगर में परिवहन दीप का उद्घघाटन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिवसेना के युवासेना प्रमुख, पर्यावरण एवं पर्यटन और शिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya thackeray) के संकल्प को पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पूरा करने में जुटे हैं। इसके तहत नंदू कदम के प्रयास से तिलक नगर में कला और सौंदर्यीकरण का काम पूरा किया गया। कदम के प्रयास से बने तिलक नगर में परिवहन दीप का उद्घघाटन किया गया।

इस अवसर पर शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर (Shivsena MLA Mangesh Kudalkar) ने कहा की कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर और तिलकनगर में कला और सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि नंदू कदम के प्रयास से विधायक ने इस कार्य को पूरा किया है। तिलक नगर में परिवहन दीप के उद्घघाटन समारोह में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता (Party leaders and workers) उपस्थित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक नगर में परिवहन दीप का उद्घघाटन किया गया। इससे तिलक नगर विभाग के नागरिकों में काफी उत्साह है। इसके तर्ज पर शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने कुर्ला विधानसभा में यातायात दीपों को सुंदर बनाने की तैयारी में है।

उद्घघाटन समारोह में भारतीय श्रम सेना के सचिव नीलेश (अप्पा) पाराडकर, एम. श्रीमती संजना मुंगेकर, विभाग के आयोजक, दिलीप शिंदे, कुर्ला विधानसभा के संयोजक, संदीप गावड़े, विभाग के उप प्रमुख, नंदू जाधव, आदि।

एम. श्रीमती मीना बंसोडे, कुर्ला विधानसभा की संयोजक, श्रीमती ममता परब, शाखा समन्वयक शाखा आयोजक श्रीमती दीपा चव्हाण आजी, पूर्व पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

 190 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *