धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत के डुबका में बीते 27 अगस्त से आरंभ सरी सरना क्लब डुबका में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 31 अगस्त को किया गया। फाइनल मैच केन्दुवाडीह बनाम सैड बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूट आउट के माध्यम से सैड बस्ती 0-1 से बढ़त बनाकर विजेता बना। वही केन्दुवाडीह की टीम उप विजेता रहा।
इस अवसर पर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू, विशिष्ट अतिथि मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल उपस्थित हुए।
इस मौके पर पटेल ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण इलाकों का मशहूर खेल है। इस खेल को खेलने से शरीर तो मजबूत होता ही है। साथ ही खेल भावना भी निखरती है। उन्होंने कहा कि फुटबॉल टूर्नामेंट सभी प्रखंडों में कराकर छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही जीवन के लिए बहुत जरूरी है। इससे युवाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। मेरी कामना है कि वे आगे भी अपने खेल का परिचय देते रहें। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता उपविजेता दोनो टीमों को नगद राशि और कप मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवी राम हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, पूरण महतो, पन्नालाल मुर्मू, सुनील शर्मा, मुखिया दुलारचंद पटेल, मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो, पंचायत समिति सदस्य बिनोद सोरेन, संजय पटेल, विष्णु गुप्ता, शेख वसीम, महेंद्र महतो, महादेव मुर्मू, गल्होवार मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, दिलेश्वर कुमार, काली चरण महतो इत्यादि ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
317 total views, 1 views today