4 विषयों के समारोह में 50 से अधिक अनुभवियों का योगदान
मुश्ताक खान/मुंबई। हाल ही में नेशनल इकोनोमिक ग्रोथ समिट समारोह का भव्य आयोजन मुंबई के होटल रेडिसन ब्लू में संपन्न हुआ। कुल चार विषयों पर आधारित इस समारोह में अर्थव्यवस्था, कौशल और रोजगार जैसे अन्य कई मुद्दों को जोड़ा गया था। इस समारोह में 50 से अधिक अनुभवियों ने अपना योगदान दिया। देशवासियों के मुद्दों पर हुए इस समारोह की चौतरफा सराहना हो रही है। इतना ही नहीं इस समारोह के मुद्दों को मील का पत्थर माना जा रहा है। इस समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र पुलिस के आयरन मैन आईपीएस कृष्ण प्रकाश, हरजीत आनंद, विपुल दावे और जाहिर समनानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर और राष्ट्रीय गान के साथ किया। मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में स्थित रेडिसन ब्लू में आयोजित नेशनल इकोनोमिक ग्रोथ समिट समारोह 2024 की चर्चा मुंबई सहित पुरे देश और विदेशों में भी हो रही है।
गौरतलब है कि टैलेंट वैल्यू मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित नेशनल इकोनोमिक ग्रोथ समिट समारोह में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 50 से अधिक अनुभवियों ने अपना योगदान दिया। होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित इस समारोह में “संकट के समय की भूमिका, आर्थिक विकास को आकार देना” एक सतत और समावेशी अर्थव्यवस्था को संतुलित करने में सीईओ की भूमिका,” साइबरबुलिंग और वित्तीय साक्षरता का समावेश है।” फर्स्ट इंडिया न्यूज़ द्वारा प्रस्तुत इस सम्मेलन में 300 से अधिक उद्योग जगत प्रमुखों ने हिस्सा लिया। इनमें नेता, नीति निर्माता और दूरदर्शी लोग मुख्य आर्थिक चुनौतियों और अवसरों पर रणनीति बनाने के लिए एकत्रित हुए। इस समारोह में प्रेरणादायक भाषण, गतिशील पैनल पर चर्चा और जीवंत नेटवर्किंग सत्र को भी शामिल किया गया था। विषयों में सतत विकास और डिजिटल परिवर्तन से लेकर उभरती अर्थव्यवस्था में नेतृत्व को वरीयता दी गई थी।
इस समारोह में गेल इंडिया लिमिटेड, आईआईएमए और मैनकाइंड फार्मा सहित प्रमुख संगठनों ने भाग लिया। मास्चियो गैसपार्डो, डार्विनबॉक्स और के.जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जैसे प्रतिष्ठित भागीदारों के साथ, इस कार्यक्रम ने सहयोग और विचार नेतृत्व के लिए एक उच्च मानक स्थापित किया।
इस मौके पर टैलेंट वैल्यू मीडिया के सह-संस्थापक और सीईओ विपुल दवे और संस्थापक, अध्यक्ष ज़हीर समनानी ने इस सम्मेलन में उच्च स्तर की भागीदारी के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर आईपीएस कृष्ण प्रकाश द्वारा ग्लोबल चैंबर ऑफ प्रोफेशनल्स (जीसीपी) का शुभारंभ किया गया। उनके पहल का उद्देश्य वैश्विक सहयोग और नवाचार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को जोड़ना है।
विशिष्ट अतिथियों में कृष्ण प्रकाश, शिरीन लोखंडे (संयुक्त श्रम आयुक्त) और डॉ. हरजीत सिंह आनंद (इंडो यूरोपियन बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष), एसपी सिंह बघेल और डॉ. बू अब्दुल्ला जैसे गणमान्य व्यक्तियों के वीडियो संदेशों ने इस समारोह की प्रतिष्ठा बढ़ाई।
Tegs: #Inauguration-of-talent-value-media-at-the-hands-of-ips
1,147 total views, 1,147 views today