एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तांतरी में 28 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री रुद्र शतचंडी महायज्ञ व शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। यहां शिवमंदिर जिर्णोद्धार, हनुमान एवं शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महायज्ञ किया जा रहा है।
इस अवसर पर तांतरी बस्ती स्थित मंदिर चौक से बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए भंडारीदह दामोदर नदी तट पर पहुंचा। यहां आचार्य कृष्ण मुरारी शास्त्री, बलराम पांडेय सहित बनारस से आए यज्ञकर्ताओं की टोली ने पूजन अर्चन कराकर कलश में जल भरवाया।
जहां से वापस लौटकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया। मुख्य यजमान के रुप में आशिष मिश्रा व उनकी पत्नी वंदना मिश्रा सहित सैंकडो महिला-पुरुष भक्तों ने पूजन अर्चन किया।
मौके पर स्थानीय मुखिया गिरेंद्र मिश्रा, पूर्व मुखिया निरंजन मिश्रा सहित आयोजनकर्ता ग्रामीणों में उग्रसेन मिश्रा, सुबोध मिश्रा, रविंद्र कुमार मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, रासबिहारी मिश्रा, मुकुंद केवट, मुकेश मिश्रा, गिरिराज मिश्रा, डब्लू मिश्रा, हिमाचल मिश्रा सहित सैंकडों ग्रामीण व गणमान्य श्रद्धालू गण धर्म ध्वजा लेकर आगे आगे चलते हुए हर हर महादेव, जय बजरंग बली, जय शनिदेव का जयकारा लगाते चल रहे थे।
कार्यक्रम में यहां बनारस से आए 11 सदस्यीय टोली द्वारा प्रतिदिन यज्ञ कराया जाएगा। वहीं आगामी 31 जनवरी को नवनिर्मित हनुमानजी व् शनिदेव की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होगा। जबकि 1 फरवरी को प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। वहीं 3 फरवरी को हवन तथा विशाल भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
201 total views, 1 views today