प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल के समीप श्री हुंडई कार शोरूम का उद्घाटन किया गया। उद्घघाटन पंजाब नेशनल बैंक फुसरो के मैनेजर जयंत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर और केक काटकर किया।
इस अवसर पर पीएनबी मैनेजर ने बताया कि कार उत्पादन के मामले में हुंडई देश की दूसरी बड़ी कंपनी है। पूरे देश में कंपनी का शोरूम है। स्थानीय शोरूम में उपलब्ध कई सुविधाओं के संबंध में उन्होंने बताया।
शो रूम के जेनरल मैनेजर मनीष प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सेवा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।
उन्होंने बताया कि शोरूम 4000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। सेल्स मैनेजर मनोज कुमार चौबे ने कहा कि गाड़ी में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। कार निर्माण में कम तेल की खपत के अलावे सड़क सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया है। कंपनी द्वारा मध्यम वर्ग के लोगों का भी ध्यान रखा गया है।
पेट्रोल, डीजल के अलावे सीएनजी से चलने वाली कार का उत्पादन कंपनी द्वारा किया जाता है। कंपनी के पास फिलहाल एक दर्जन रेंज की गाड़ियां उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस शोरूम के अलावे डीलर प्वाइंट में सर्विस सेंटर भी है। सर्विस सेंटर भी कंप्यूटर के माध्यम से कार की जांच कर उसकी गड़बड़ी दुरुस्त करने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
इस अवसर पर सेल्स कंसल्टेंट महेश कुमार, सर्विस मैनेजर अशोक कुमार, उज्जवल सिंह, संजय कुमार, दिलीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह, सुजीत पांडेय, शंकर राम, गुडु दूबे, टिंकू दुबे के अलावे शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।
202 total views, 1 views today